सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक उबटन सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये आयुर्वेदिक उबटन, लौट आएगा खोया हुआ निखार
![]() |
सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक उबटन सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये आयुर्वेदिक उबटन, लौट आएगा खोया हुआ निखार
सर्दियों के मौसम में स्किन संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। सदियों में ठंडी हवाओं के संपर्क में आने से त्वचा बुरी तरह प्रभावित होती है। इससे त्वचा में नमी कम होने लगती है, जिससे स्किन बहुत ड्राई हो जाती है। सदियों में त्वचा डल और बेजान नजर आने लगती है। सर्दियों में तेज धूप और प्रदूषण का भी सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से चेहरे का निखार खो जाता है और स्किन अधिक बेजान नजर आने लगती है। सर्दियों में चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इनके इस्तेमाल से चेहरे पर कुछ समय के लिए तो ग्लो आ जाता है। लेकिन उसके बाद चेहरा फिर से डल नजर आने लगता है। ऐसे में, आप चाहें तो कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आसानी से आयुर्वेदिक उबटन तैयार कर सकते हैं। चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए उबटन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इस आयुर्वेदिक उबटन को चेहरे पर लगाने से चेहरे की सफाई होगी और चेहरे का निखार भी लौट आएगा। तो चाहिए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर निखार लाने के लिए आयुर्वेदिक उबटन कैसे बनाएं -
ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक उबटन कैसे बनाएं
सामग्री
- 3 चम्मच मूंग दाल
- 2 चम्मच हरी मूंग दाल
- 2 चम्मच मसूर दाल
- 2 चम्मच ओट्स
- 1 चम्मच सौंफ के बीज
विधि
- इस उबटन को बनाने के लिए एक पैन गर्म करें।
- उसमें सभी सामग्री डाल दें और 2-3 मिनट तक चलाएं।
- फिर इसे ठंडा करके पीस लें।
- पीसने के बाद इसमें एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं।
- फिर इस पाउडर को छान लें और इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
- आपका उबटन पाउडर तैयार है।
उबटन को चेहरे पर कैसे अप्लाई करें
इसे चेहरे पर अप्लाई करने के लिए एक चम्मच उबटन पाउडर लें। इसमें दो चम्मच दही और दूध मिला लें। सभी चीजों को मिक्स करके एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
चेहरे पर आयुर्वेदिक उबटन लगाने के फायदे
- आयुर्वेदिक उबटन पूटी तरह से नेचुरल है। इसमें विटामिन, ये मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। यह डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा की सफाई करता है।
- इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और स्किन ड्राईनेस से छुटकारा मिलता है। ये स्किन को मुलायम बनाता है।
- इस उबटन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स से चेहरे का निखार बढ़ता है।
- यह त्वचा के मुंहासों, झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या को दूर करता है।
- इस उबटन को चेहरे पर लगाने से टैनिंग भी दूर होती है।
0 Comments