Follow us

घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 7 फेस पैक

घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 7 फेस पैक



घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये 7 फेस पैक

गुलाब की खुशबू मन को मोह लेती है। वहीं गुलाब की पंखुड़ियां बेहद नटम और कोमल होती हैं। गुलाब का संबंध सौंदर्य से भी है। यह न केवल त्वचा को कोमल और चमकदार बना सकती हैं बल्कि गुलाब की पंखुड़ियां बेजान त्वचा में नई जान भी डाल सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप घर पर जाकर गुलाब की पत्तियों के उपयोग से कैसे फेस पैक तैयार कर सकते हैं? साथ ही हम जानेंगे कि आप कैसे उन पैक्स का उपयोग अपनी त्वचा पर कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे


1 - बेसन और गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक


। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ियों के साथ शहद, बेसन और दही होनी जरूटी है।


2 आप सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ी का पेस्ट तैयार करें और उस पेस्ट में शहद, दही और बेसन को मिलाएं।


3 मिश्रण को कुछ सेकंड के लिए ऐसे ही छोड़ दें।


4 अब उंगलियों की मदद से तैयार मिश्रण को त्वचा, गर्दन और हाथों पर लगाएं।


5 15 मिनट तक इस मिश्रण को त्वचा पर लगा रहने दें और उसके बाद साधारण पानी से धो लें।


नोट - इस मिश्रण के बाद साबुन का प्रयोग अपनी त्वचा पर ना करें। आप गुलाब से बने इस पैक को हफ्ते में एक बार अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।


2 - शहद और गुलाब की पंखुड़ी से बना फेस पैक


1 इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ियों के अलावा शहद का होना जरूरी है।


2 आप गुलाब की पंखुड़ियों को दूध या गुलाब जल के साथ पीसें और एक


पेस्ट तैयार करें।


3 अब इस पेस्ट में शहद को मिलाएं और कुछ देर ढ़ककर रख दें।


4 बने मिश्रण को अपनी त्वचा, गर्दन और हाथों का इस्तेमाल करें।


5 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को लगा रहने दें और उसके बाद साधारण पानी से धो लें।


नोट- अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो यह फेस पैक आपके लिए बेहद उपयोगी है। वहीं ऑइली स्किन वाले इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।


3 - दही और गुलाब की पंखुड़ी से बना फेस पैक


1 इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ियों के साथ दही का होना जरूरी है। आप इस फेस पैक में बेसन को भी ऐड कर सकते हैं। अब सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट तैयार करें और उसके अंदर दही और बेसन को मिलाएं। अगर आपके पास बेसन नहीं है तो आप केवल दही और गुलाब की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


2 अब बने मिश्रण को त्वचा गर्दन और हाथों पर लगाएं।


3  15 से 20 मिनट बाद इस मिश्रण को साधारण पानी से धो लें।


नोट- अगर आपकी स्किन ऑइली है तो यह फेस पैक आपको ऑयल त्वचा से छुटकारा दिला सकता है। वहीं आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो यह इस समस्या को भी दूर कर सकता है।


4 - एलोवेरा और गुलाब की पंखुड़ी से बना फेस पैक


1 इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ी और एलोवेरा का होना जरूरी है। गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं और उसमें एलोवेटा जेल को मिलाएं। आप मार्केट से भी एलोवेरा जेल को खरीद सकते हैं। और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2 अब मिश्रण को कुछ देर रखने के बाद इसे हाथ, पैरों और त्वचा पर लगाएं।


3. थोड़ी देर बाद इस मिश्रण को धो लें।


नोट - एलोवेरा और गुलाब की पंखुड़ियों से बना ये फेस पैक उन लोगों के लिए हैं जिनकी स्किन मिक्स होती है। यानी ऑइली और डाई दोनों होती है। वे लोग हफ्ते में तीन से चार बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।चेहरे पर अठार खुद-ब-खुद दिखने लगेगा।


5 - अखरोट और गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक


1 इस रिश्ते को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ी और अखरोट होने जरूटी हैं।


2 अब गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट गुलाब के टस या दूध के साथ तैयार करें।


3 अब इस पेस्ट में अखरोट को बारीक पीसकर मिलाएं।


4 बता दें कि थोडी देर इस मिश्रण को रखने के बाद हाथ, गर्दन और त्वचा


पट लगाएं।


5 त्वचा पर 15 से 20 मिनट तक इस मिश्रण को लगाए रखें और उसे धो लें।


नौट - अखरोट और गुलाब की पंखुड़ी से बना ये फेस पैक त्वचा को बेहद कोमल बनाता है। ऐसे में आप हफ्ते में एक या दो बार इस फेस पैक का


इस्तेमाल कर सकते हैं।


6 - जैतून का तेल और गुलाब की पंखुड़ी से बना फेस पैक


इस पैक को बनाने के लिए आपके पास जैतून का तेल और गुलाब की पंखुड़ियां होनी जरूटी हैं। आप गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से पीस लें और

उसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। मिश्रण को रूई के माध्यम टो चेहरे गर्दन आदि पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।


नोट - गुलाब की पंखुड़ियां और जैतून का तेल झुरियों को दूर करने के साथ-साथ दानों को भी दूर कर सकता है।


7 - गुलाब की पंखुड़ी और चंदन से बना फेस पैक


बता दें कि इस फेस पैक को बनाने के लिए आपके पास गुलाब की पंखुड़ी और चंदन का होना जरूरी है। दूध और गुलाब जल के माध्यम से गुलाब की पंखुड़ी का पेस्ट तैयार करें और उसमें चंदन का चूर्ण मिलाएं। अब उंगली के माध्यम से 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद पेस्ट को साधारण पानी से धो लें।


नोट - चेहरे को मुलायम बनाने के बाद चमक बनाए रखने के साथ-साथ निखार भी लाता है। ऐसे में हफ्ते में एक बार इस पेस्ट को इस्तेमाल कट सकते हैं।


नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि गुलाब की पंखुड़ियों के साथ कुछ चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह त्वचा के लिए फायदा पहुंचा सकता है।

Post a Comment

0 Comments